समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के बरेली के हिंसा प्रभावित इलाकों के दौरे को देखते हुए बरेली और आसपास के जिलों में पुलिस हाई अलर्ट पर है। 26 सितंबर को शहर में हुई हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने अब तक 83 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि तौकीर रजा का मीडिया और संचार विभाग संभाल रहे मुनीर इदरासी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस बीच राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडे और समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान को भी पुलिस ने बरेली जाने से रोक लिया। प्रशासन ने प्रतिनिधिमंडल को ऐसे किसी भी दौरे की अनुमति नहीं दी है।