मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 22, 2025 10:38 अपराह्न

printer

बद्रीश संघर्ष समिति के ज्ञापन के संबंध में चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने विभिन्न हितधारकों के साथ ज्योतिर्मठ में बैठक की

बद्रीश संघर्ष समिति के प्रस्तुत ज्ञापन के संबंध में स्थानीय जनता द्वारा उठाई जा रही मांगों को लेकर आज चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने विभिन्न हितधारकों के साथ ज्योतिर्मठ में बैठक की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर इस विषय पर आगामी 29 अगस्त को देहरादून सचिवालय में प्रमुख सचिव, आवास के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी सम्बंधित हितधारक सम्मिलित होंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी बैठक में सभी पक्षों की मांगों और सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन की मंशा सभी पक्षों को विश्वास में लेकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की है।