सोलन जिला के बद्दी में कुछ स्कूलों में बच्चों की बसों में सुरक्षा भगवान भरोसे चल रहीं है। जिसकी शिकायत परिजनों ने परिवहन विभाग व पुलिस को की थी । पुलिस व परिवहन विभाग ने संयुक्त अभियान के अंतर्गत आज एक निजी स्कूल की करीब पांच बसे पकडी है। जो कि नियमों कानूनों को ताक पर रख कर चल रहीं थी । उसमें ना हिमाचल की टैक्स जमा था ना ही बसो की कंडीशन बढीया थी ।
आरटीओ बद्दी मदन शर्मा ने बताया कि उन्हे विगत कई दिनों से खटारा बसों की सूचना मिल रहीं थी । जिस पर बच्चो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए त्वरित कार्यवाही की गई व पांच बसों को पकडा गया है। नियमानुसार कार्यवाही की जा रहीं है।
उन्होंने कहा कि यह बसे बिना परमिट व खटारा कंडीशन में चल रहीं थी ना ही हिमाचल प्रदेश का टैक्स इन बसो ने जमा करवाया था। उन्होंने कहा कि स्कूल को नोटिस जारी किया गया है। व जांच जारी है। उन्होंने कहा कि बच्चो की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है।