मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 26, 2024 4:37 अपराह्न

printer

बद्दी में स्कूली बच्चों की सुरक्षा भगवान भरोसे परिवहन विभाग ने जब्त की पांच बसे

सोलन जिला के बद्दी में कुछ स्कूलों में बच्चों की बसों में सुरक्षा भगवान भरोसे चल रहीं है। जिसकी शिकायत परिजनों ने परिवहन विभाग व पुलिस को की थी । पुलिस व परिवहन विभाग ने संयुक्त अभियान के अंतर्गत आज एक निजी स्कूल की करीब पांच बसे पकडी है। जो कि नियमों कानूनों को ताक पर रख कर चल रहीं थी । उसमें ना हिमाचल की टैक्स जमा था ना ही बसो की कंडीशन बढीया थी ।

 

आरटीओ बद्दी मदन शर्मा ने बताया कि उन्हे विगत कई दिनों से खटारा बसों की सूचना मिल रहीं थी । जिस पर बच्चो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए त्वरित कार्यवाही की गई व पांच बसों को पकडा गया है। नियमानुसार कार्यवाही की जा रहीं है।

 

उन्होंने कहा कि यह बसे बिना परमिट व खटारा कंडीशन में चल रहीं थी ना ही हिमाचल प्रदेश का टैक्स इन बसो ने जमा करवाया था। उन्होंने कहा कि स्कूल को नोटिस जारी किया गया है। व जांच जारी है। उन्होंने कहा कि बच्चो की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है।