चमोली जिले के बदरीनाथ विधानसभा से विधायक व पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी और टिहरी से पूर्व विधायक धन सिंह नेगी ने आज कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। इस बीच, विधायक राजेंद्र भंडारी ने आज नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और पौड़ी गढ़वाल से प्रत्याशी अनिल बलूनी मौजद थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक राजेंद्र भंडारी का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियों के नेतागण लगातार भाजपा में शामिल हो रहे हैं।