मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

बदरीनाथ यात्रा मार्ग को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए चमोली जिला प्रशासन ने अभिनव पहल शुरू की

बदरीनाथ यात्रा मार्ग को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए चमोली जिला प्रशासन ने अभिनव पहल शुरू की है। जिला प्रशासन ने यात्रा को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए रिसाइकल कंपनी के साथ पांच वर्षों का अनुबंध किया है। इसके अनुसार नीती घाटी, गोविन्दघाट, माणा गांव और बद्रीनाथ धाम में सभी वाणिज्यिक संस्थाओं तथा असंगठित इकाईयों में बेचे जाने वाले प्लास्टिक निर्मित बोतल और सामग्री पर सौ प्रतिशत रिफंडेबल 10 रुपये का विशिष्ट क्रमबद्ध पहचान कोड लगाना अनिवार्य होगा। न्यूनतम 10 रुपये जमा करने पर समस्त थोक विक्रेता, दुकान, होटल, होमस्टे और रेस्टरां स्वामियों को क्यूआर कोड उपलब्ध कराया जाएगा। बिना क्यूआर कोड के विक्रय करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। रिसाइकल कंपनी के डिपॉजिट रिफंड काउंटर गोविन्दघाट, नीती घाटी, माणा गांव और बद्रीनाथ धाम तक उपलब्ध होगें। यात्रियों द्वारा कंपनी के विभिन्न स्थानों पर स्थापित काउंटर पर क्यूआर कोड वाली खाली बोतल जमा करने पर डिपॉजिट रिफंड लिया जा सकेगा।