मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 22, 2025 10:25 पूर्वाह्न

printer

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने डाक विभाग के साथ एमओयू के तहत श्रद्धालुओं को स्पीड पोस्ट से प्रसाद भेजने की सेवा शुरू

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने डाक विभाग के साथ एमओयू के तहत श्रद्धालुओं को स्पीड पोस्ट से प्रसाद भेजने की सेवा शुरू कर दी है। समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने भगवान बदरी विशाल और भगवान केदारनाथ के प्रसाद के 42 पैकेट डाक विभाग को सौंपकर सेवा की शुरुआत की।

समिति ने बताया कि पोस्ट ऑफिस प्रतिनिधि केनाल रोड स्थित बीकेटीसी कार्यालय से प्रसाद के पैकेट प्राप्त करेंगे। भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ की दीर्घकालिक पूजा करवाने वाले श्रद्धालुओं को प्रति यात्रा वर्ष पांच से दस वर्ष तक प्रसाद भेजा जाएगा।