बिहार में आज इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस के डिब्बे अलग होने की घटना के तीन घंटे बाद बक्सर-दानापुर रेलखंड की डाउन लाइन पर रेल सेवाएं बहाल कर दी गई हैं।
पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि नई दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस दोपहर करीब दो बजकर 25 मिनट पर रघुनाथपुर स्टेशन से गंतव्य के लिए रवाना हुई। बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास आज सुबह करीब 11 बजे इस गाड़ी की दो बोगियों के बीच कपलिंग फेल होने के बाद नौ डिब्बे इंजन से अलग हो गए। हालांकि इस घटना में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है। घटना के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।