मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 22, 2024 7:17 अपराह्न

printer

बंजार विधानसभा क्षेत्र के थरास में प्रार्थना सभा में छात्रों को किया सम्मानित किया

बंजार विधानसभा क्षेत्र के थरास में प्रार्थना सभा में छात्रों को किया सम्मानित किया। बंजार विधानसभा क्षेत्र 24 में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थरास में  जिला स्वीप टीम के नोडल ऑफिसर एवं डिप्टी डायरेक्टर नेहरू युवा केंद्र डाo  लाल सिंह ने प्रार्थना सभा में पहुंचकर अध्यापकों व विद्यार्थियों से मतदान में मत प्रतिशत को बढ़ाने के लिए संवाद किया। 
उन्होंने एक जून को लोक सभा चुनाव में जहां स्वयं मतदान करने पर बल दिया। वहीं औरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।
विद्यालय अध्यापकों ने संवाद में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान विधालय के इएलसी क्लब के तहत “चुनावी पखवाड़ा” के अंतर्गत प्रतियोगिता का आयोजन किया तथा प्रतियोगिता मेंचुनावी पखवाड़ा” गतिविधि के अंतर्गत चित्र  प्रतियोगिता मेंप्रथम स्थान हासिल करने वाले कनिष्का वरिष्ठ वर्ग, नव्या ;कनिष्ठ वर्ग,नारा लेखन प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में स्नेहा राणा, कनिष्ठ वर्ग में गंगा आदि छात्रों को सम्मानित भी कियागया।
इस अवसर पर सभी उपस्थित जनों को मतदाता शपथ दिलाई गई।
जिला स्वीप टीम के सहायक अधिकारी श्याम लाल हांडा ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान की महत्ता के बारे विस्तृत जानकारी दी।
विद्यालय की कार्यकारी प्रधानाचार्या हेमनंदनी ने जिला स्वीप दल व अन्य का  स्वागत किया।
इसके उपरांत  जिला स्वीप टीम ने थरास बूथ पर जाकर सबसे अधिक उम्र के मतदाता व बूथ आईकॉन पारस राम से बातचीत करके उन्हे टोकन देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला स्वीप टीम के सदस्य प्रीतम सिंह ,गिरधारी लाल शर्मा बीएलओ योगा रानी, विद्यालय के अध्यापक तथा विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।