मई 29, 2025 5:50 अपराह्न

printer

बंगलादेश में बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र आज गहरे दबाव में बदल गया

बंगलादेश में बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र आज गहरे दबाव में बदल गया। इसके प्रभाव से राजधानी ढाका सहित देश के विभिन्न हिस्सों में वर्षा हो रही है। अगले 48 घंटों में खुलना, बारिशाल, चटगाँव, सिलहट, ढाका, मैमनसिंह, रंगपुर और राजशाही डिवीजनों में कई स्थानों पर बहुत तेज बारिश की संभावना है।

    चटगाँव, कॉक्स बाजार, मोंगला और पायरा के बंदरगाहों पर चेतावनी जारी करते हुए मछली पकड़ने वाली नौकाओं और ट्रॉलरों को समुद्र तट के करीब रहने और अगली सूचना तक सावधानी से आगे बढ़ने की सलाह दी गई है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला