मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 12, 2025 8:05 पूर्वाह्न

printer

फुटबॉल: इंडियन सुपर लीग में आज जमशेदपुर एफसी और मुंबई सिटी के बीच होगा मुकाबला

 
 
इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में आज मुंबई में जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और मुंबई सिटी के बीच मुकाबला होगा। मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टूर्नामेंट में अंक तालिका में जमशेदपुर एफसी चौथे और मुंबई सिटी छठे स्थान पर है।
 
कल शाम गुवाहाटी में खेले गए एक मैच में मोहन बागान की टीम ने ईस्ट बंगाल को 1-0 से हरा दिया। मोहन बागान के जेमी मैकलारेन ने एक मात्र गोल किया। 
 
इससे पहले एक अन्य मैच में मोहम्मडन स्‍पोर्ट्स क्लब ने बेंगलुरू फुटबॉल क्‍लब को 1-0 से हराया। मिरजालोल कासिमोफ ने विजयी गोल किया, जबकि मोहम्‍मडन क्‍लब के फ्लोरेंट ओगियर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।