फिडे महिला शतरंज विश्व कप के फाइनल में कोनेरू हम्पी और दिव्या देशमुख के बीच का पहला मुकाबला ड्रा समाप्त हुआ । जॉर्जिया के बटुमी में आयोजित इस प्रतियोगिता में दिव्या ने सफेद और कोनेरू ने काले मोहरों के साथ अपनी बाजी खेली। ड्रॉ के बाद दोनों खिलाड़ियों को आधा-आधा अंक मिले। फाइनल का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा।
यह फाइनल मुकाबला भारत में महिला शतरंज के लिए एक बड़ा अवसर है, इसमें विजेता और उपविजेता दोनों ही भारत की खिलाड़ी होंगी। इस मुकाबले से अगले साल के फिडे महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह बनाने का अवसर मिलेगा। महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट से विश्व चैम्पियनशिप में शामिल होने का अवसर मिलता है।