मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 6, 2025 8:41 पूर्वाह्न

printer

फिडे ग्रैंड स्विस शतरंज टूर्नामेंट : दूसरे दौर में विश्व चैंपियन गुकेश डोमाराजू को तुर्की के यागीज़ कान एर्दोगमुस ने ड्रॉ पर रोका

फिडे ग्रैंड स्विस शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दौर में विश्व चैंपियन गुकेश डोमाराजू को तुर्की के यागीज़ कान एर्दोगमुस ने ड्रॉ पर रोक दिया। पहले दौर में जीत के बाद गुकेश खेल के मध्‍य तक बढ़त बनाए हुए थे लेकिन 14 वर्षीय एर्दोगमुस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बाजी ड्रॉ करा ली।

 

    इस बीच, महिला वर्ग में पिछली चैंपियन वैशाली रमेशबाबू ने नीदरलैंड्स की एलाइन रोएबर्स को हराया।

 

    वैशाली के भाई और शीर्ष वरीयता प्राप्त आर प्रज्ञानानंद ने भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए दूसरे दौर में इवान ज़ेमल्यांस्की को पराजित किया।

 

    ग्रैंड स्विस टूर्नामेंट के आज तीसरे दौर में दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी प्रतियोगिता में बेहतर स्‍थान हासिल करने के लिए स्पर्धा करेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला