फिटनेस और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने की पहल के अंतर्गत जम्मू और कश्मीर खेल परिषद आज जम्मू मिडनाइट मैराथन के तीसरे संस्करण का आयोजन करेगी। यह आयोजन रियल-टाइम स्पोर्ट्स और कोरोस द्वारा संचालित, मोनालिसा के सहयोग किया जा रहा है। आकाशवाणी के जम्मू संवाददाता ने बताया है कि जम्मू मिडनाइट मैराथन, पिछले संस्करणों में केंद्र शासित प्रदेश के सबसे रोमांचक और लोकप्रिय खेल आयोजनों में से एक बनकर उभरा है, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग और क्षेत्रों के प्रतिभागी शामिल होते हैं। मिडनाइट मैराथन में पेशेवर एथलीट से लेकर फिटनेस पसंद करने वाले लोगों सहित सभी स्तर के धावकों के लिए डिज़ाइन की गई कई दौड़ श्रेणियां होंगी। यह आयोजन मौलाना आज़ाद स्टेडियम, जम्मू से शुरू होगा और शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगा।
केंद्रशासित प्रदेश में युवा सेवा और खेल मंत्री, सतीश शर्मा ने जम्मू में नाइट मैराथन के विचार को सफलतापूर्वक मूर्त रूप देने और उसे बनाए रखने के लिए आयोजकों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं, बल्कि सामाजिक एकता, युवा जुड़ाव और सामुदायिक गौरव को भी मज़बूत करते हैं। श्री शर्मा ने बुनियादी ढांचे को बढ़ाकर, जनभागीदारी को प्रोत्साहित करके और सभी स्तरों पर एथलीटों को बेहतर अवसर प्रदान करके केंद्र शासित प्रदेश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।