फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी राबुका ने दक्षिण प्रशांत क्षेत्र में चीन की स्थायी सैन्य उपस्थिति का कड़ा विरोध किया है। कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के नेशनल प्रेस क्लब में श्री राबुका ने कहा कि इस क्षेत्र को प्रतिद्वंद्विता से मुक्त होकर शांति का सागर बना रहना चाहिए। उन्होंने अमरीका और एशिया के बीच स्थित प्रशांत द्वीप समूह के सामरिक महत्व को रेखांकित किया।
Site Admin | जुलाई 2, 2025 7:13 अपराह्न
फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी राबुका ने दक्षिण प्रशांत क्षेत्र में चीन की स्थायी सैन्य उपस्थिति का कड़ा विरोध किया है