मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 2, 2024 7:40 अपराह्न

printer

फरीदाबाद निर्वाचन आयोग ने मतदान के तहत तैयार किए गए सखी बूथों के लिए महिला अधिकारियों को आज प्रशिक्षण दिया

फरीदाबाद निर्वाचन आयोग ने महिलाओं के आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान के तहत तैयार किए गए सखी बूथों के लिए महिला अधिकारियों को आज प्रशिक्षण दिया। फरीदाबाद जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया कि इस अवसर पर पीठासीन और सहायक पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम व वीवीपैट की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें मतदान के दिन ईवीएम के इस्‍तेमाल और मतदान एजेंट्स की मौजूदगी में मॉक पोल के आयोजन समेत अन्‍य गतिविधियों की भी जानकारी दी गई।

कार्यालय ने बताया कि मुख्‍य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार फरीदाबाद लोक सभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक सखी बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों पर महिला अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई जाएंगी। फरीदाबाद में छठे चरण के अंतर्गत 25 मई को।