अप्रैल 6, 2025 8:24 अपराह्न

printer

प्रसिद्ध भारतीय बालू कलाकार सुदर्शन पटनायक प्रतिष्ठित फ्रेड डारिंगटन बालू मास्‍टर पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं

प्रसिद्ध भारतीय बालू कलाकार सुदर्शन पटनायक प्रतिष्ठित फ्रेड डारिंगटन बालू मास्‍टर पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। यह पुरस्‍कार उन्‍हें बालू कला में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए दिया गया है। श्री पटनायक को यह पुरस्‍कार इंग्‍लैंड के डोरसेट में सैंड वर्ल्‍ड – 2025 अंतर्राष्‍ट्रीय बालू कला महोत्‍सव में प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्री पटनायक ने भगवान गणेश की 10 फुट ऊंची कलाकृति बनाई। इसके जरिए उन्‍होंने विश्‍व शांति का संदेश दिया। । यह पुरस्‍कार उन्‍हें बालू कला में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए दिया गया है। श्री पटनायक को यह पुरस्‍कार इंग्‍लैंड के डोरसेट में सैंड वर्ल्‍ड – 2025 अंतर्राष्‍ट्रीय बालू कला महोत्‍सव में प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्री पटनायक ने भगवान गणेश की 10 फुट ऊंची कलाकृति बनाई। इसके जरिए उन्‍होंने विश्‍व शांति का संदेश दिया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला