मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 15, 2024 9:46 अपराह्न

printer

प्रसार भारती ने मीडिया संगठनों को सामग्री उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य से पी.बी. शब्‍द सेवा शुरू की

प्रसार भारती ने मीडिया संगठनों को सामग्री उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य से पी.बी. शब्‍द सेवा शुरू की है। म‍ीडिया संगठन मार्च 2025 तक इसका उपयोग निःशुल्‍क कर सकेंगे। इसके लिए इच्‍छुक संगठन शब्द डॉट प्रसार भारती डॉट ओआरजी ऑबलिक रजिस्टर लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करा सकते हैं।

 

पी.बी. शब्‍द का उद्देश्‍य मीडिया संगठनों को देश की प्रमुख भाषाओं में देशभर की ताजातरीन खबरें उपलब्‍ध कराना है। इनमें वीडियो, ऑडियो, टैक्‍स्‍ट और फोटो शामिल हैं।