नई दिल्ली के चांदनी चौक से भाजपा सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर देश में राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा प्रमाणन परिषद के गठन की मांग की है।
श्री वैष्णव को आज लिखे पत्र में श्री खंडेलवाल ने कहा कि भारत में तेजी से डिजिटल परिवर्तन हो रहा है, जिसे प्रशासनिक, व्यापारिक और नागरिक सेवाओं में काफी मदद मिली है। साथ ही, साइबर धोखाधड़ी, डेटा चोरी और तकनीक के दुरुपयोग के मामलों में भी तेजी से बढोत्तरी हुई है। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों को नियंत्रित करने के लिए राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा प्रमाणन परिषद के गठन की आवश्यकता है।
श्री खंडेलवाल ने केन्द्रीय मंत्री को एक राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा प्रमाणन निकाय बनाने का भी सुझाव दिया है। उन्होंने कहा है कि इससे देश में साइबर सुरक्षा शिक्षा, प्रमाणन और कौशल विकास को बढ़ावा मिलेगा। श्री खंडेलवाल ने कहा कि यह पहल डिजिटल इंडिया और विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण से जुड़ी होगी, जिसका उद्देश्य एक ऐसे प्रशिक्षित कार्यबल का निर्माण करना है जो राष्ट्र की डिजिटल सुरक्षा को सुदृढ़ कर सके।