प्रवर्तन निदेशालय ने कोविड महामारी के दौरान खिचड़ी वितरण में अनियमितता के आरोप में 8 अप्रैल को शिवसेना उद्धव गुट के नेता अमोल कीर्तिकर को पूछताछ के लिए बुलाया है। श्री कीर्तिकर मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। निदेशालय ने कीर्तिकर को 27 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए और आठ सप्ताह की मोहलत मांगी थी।