प्रवर्तन निदेशालय ने अंडमान निकोबार राज्य सहकारी बैंक में कथित धोखाधड़ी के संबंध में अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में पहली बार छापेमारी की है। पोर्ट ब्लेयर में दो स्थानों और कोलकाता में नौ स्थानों पर तलाशी ली गई। इस दौरान, एजेंसी ने विभिन्न प्रकार के दस्तावेज बरामद किए। इससे बैंक द्वारा ऋण और ओवरड्राफ्ट सुविधाओं में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का पता चला है। निदेशालय ने अंडमान निकोबार पुलिस और आर्थिक अपराध शाखा की प्राथमिकी के आधार पर कई लोगों और बैंक के अधिकारियों के खिलाफ मामले की जांच शुरू कर दी है।
Site Admin | जुलाई 31, 2025 5:44 अपराह्न
प्रवर्तन निदेशालय ने अंडमान निकोबार राज्य सहकारी बैंक में कथित धोखाधड़ी के संबंध में अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में पहली बार छापेमारी की है