प्रवर्तन निदेशालय-ईडी ने धनशोधन निवारण अधिनियम के अंतर्गत सौ करोड रूपये की कथित धोखाधडी से संबंधित एक मामले की जांच में बेंगलुरू के आसपास 15 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की। यह मामला शुश्रुति सौहार्द बैंक, श्रुति सौहार्द बैंक और श्रीलक्ष्मी सौहार्द बैंक से संबंधित बैंक धोखाधडी से जुडा है। इस मामले में उच्च ब्याज दर दिए जाने के वायदों के साथ निवेश करने का लालच दिए जाने के बाद 15 हजार से अधिक जमाकर्ताओं को कथित रूप से ठगा गया। छापेमारी में एन०श्रीनिवास मूर्ति और उसके परिवार के सदस्यों सहित इन बैंकों के प्रमोटरों को निशाना बनाया जा रहा है।
Site Admin | जुलाई 17, 2025 2:48 अपराह्न
प्रवर्तन निदेशालय-ईडी ने बेंगलुरू के आसपास 15 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की