प्रमुख घरेलू शेयर बाजारों में आज आधे प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जारी व्यापार तनाव के बीच वैश्विक बाजारों में गिरावट का असर भारतीय बाजारों पर भी दिखाई दिया। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती और भविष्य में और अधिक कटौती का संकेत देने के बावजूद बाजारों की गिरावट नहीं रूकी।
बम्बई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स तीन सौ 80 अंक गिरकर 73 हजार आठ सौ 47 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 एक सौ 37 अंक गिरकर 22 हजार तीन सौ 99 अंकों पर आ गया।
बीएसई में व्यापक बाजार सूचकांक भी नकारात्मक दायरे में बंद हुआ। मिड-कैप सूचकांक में शून्य दशमलव सात प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई और स्मॉल-कैप सूचकांक में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।