अप्रैल 8, 2025 9:04 अपराह्न

printer

प्रमुख घरेलू शेयर बाजारों में आज मजबूत वापसी हुई

प्रमुख घरेलू शेयर बाजारों में आज मजबूत वापसी हुई। सभी क्षेत्रों में हुई खरीदारी और वैश्विक संकेत सकारात्‍मक रहने के बीच दोनों प्रमुख सूचकांक लगभग डेढ़ प्रतिशत के उछाल में रहे। बम्‍बई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्‍स एक दशमलव चार-नौ प्रतिशत की तेजी से एक हजार नवासी अंक बढ़कर 74 हजार दो सौ 27 पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी एक दशमलव छह-नौ प्रतिशत की तेजी से तीन सौ 74 अंक बढ़कर 22 हजार पांच सौ 36 पर बंद हुआ।

      व्‍यापक बाजार की बात करे तो यहां भी तेजी का रूख था। बीएसई मिडकैप सूचकांक एक दशमलव आठ प्रतिशत की तेजी में रहा और बीएसई स्‍मॉल कैप सूचकांक में दो दशमलव एक प्रतिशत से अधिक का उछाल आया।