मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना देश के हजारों कारीगरों की प्रगति की दिशा में एक कदम है जिन्होंने देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान दिया है। अहमदाबाद में पीएम विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार लोगों को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए कई प्रयास कर रही है। वडोदरा में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत करते हुए वित्त राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व नेता बनने की ओर आगे बढ़ रहा है। श्री प्रकाश ने देश के समग्र विकास के लिए पीएम मोदी को श्रेय दिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की मौजूदगी में राजकोट में इस योजना की शुरुआत की गई। कारीगर बायोमेट्रिक्स का उपयोग करके प्रधानमंत्री विश्वकर्मा पोर्टल में पंजीकरण कर सकते हैं।
News On AIR | सितम्बर 17, 2023 2:17 अपराह्न | गुजरात-विश्वकर्मा योजना
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना देश के हजारों कारीगरों की प्रगति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम – गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल