प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे। वे धार में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार और आठवें राष्ट्रीय पोषण माह अभियान का शुभारंभ करेंगे। यह अभियान कल से अगले महीने की 2 तारीख तक देश भर के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला अस्पतालों और अन्य सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर कई अन्य पहलों का शिलान्यास और शुभारंभ भी करेंगे और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे। अपने दौरे के दौरान, प्रधानमंत्री देश भर की पात्र महिलाओं के बैंक खातों में सीधे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत धनराशि हस्तांतरित करेंगे। श्री मोदी मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सुमन सखी चैटबॉट का शुभारंभ करेंगे। सिकल सेल एनीमिया के खिलाफ देश की सामूहिक लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए, प्रधानमंत्री राज्य के लिए एक करोड़ सिकल सेल स्क्रीनिंग और परामर्श कार्ड वितरित करेंगे।