प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा की बेसब्ररी से प्रतीक्षा कर रहे हैं। श्री मोदी ने यह बात कल नई दिल्ली में निकोलाई पात्रुशेव के साथ बातचीत में कही।
सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने श्री पात्रुशेव के साथ समुद्री क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने, संचार, कौशल विकास, जहाज निर्माण और समुद्री अर्थव्यवस्था में सहयोग के नए अवसरों पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को हार्दिक बधाई दी। श्री पात्रुशेव ने दिसंबर की शुरुआत में होने वाले भारत-रूस शिखर सम्मेलन की तैयारियों पर भी चर्चा की।
इससे पहले, पात्रुशेव ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर भारतीय सशस्त्र बलों के प्रण न्यौछावर करने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने प्रधानमंत्री संग्रहालय में अतिथि पुस्तिका पर हस्ताक्षर भी किए।