प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज देहरादून में उत्तराखंड के गठन के रजत जयंती समारोह को संबोधित किया। उन्होंने आठ हजार एक सौ चालीस करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये परियोजनाएँ पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत, प्रधानमंत्री ने अठाइस हजार से अधिक किसानों के बैंक खातों में सीधे 62 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता भी अंतरित की। एक जनसभा को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि 9 नवंबर का दिन उत्तराखंड के लोगों के लंबे संघर्ष और दृढ़ता का परिणाम है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि डबल इंजन वाली सरकार उत्तराखंड को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के स्थानीय उत्पाद ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान से जुड़ रहे हैं और राज्य के 15 कृषि उत्पादों को जीआई टैग प्राप्त हो चुके हैं। फिल्म और विवाह स्थल के रूप में राज्य की संभावनाओं पर ज़ोर देते हुए, श्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड की नई फिल्म नीति ने राज्य में शूटिंग को आसान बना दिया है और यह तेज़ी से विवाह स्थल के रूप में भी उभर रहा है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड वर्ष 2047 तक ‘विकसित भारत के लिए विकसित उत्तराखंड’ के विजन पर चलते हुए एक समृद्ध और आत्मनिर्भर राज्य बनने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।