प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आनंद कुमार वेलकुमार को स्प्रिंट स्केटिंग विश्व चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के सीनियर पुरुष 1000 मीटर स्प्रिंट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि आनंदकुमार वेल कुमार के धैर्य, गति और जज्बे ने उन्हें स्केटिंग में पहला विश्व चैम्पियन बनाया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी उपलब्धि से अनगिनत युवा प्रेरणा लेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि श्री वेलकुमार ने अपने कौशल और सटिकता के साथ भारत के लिए इस स्पर्धा में पहला स्वर्ण पदक जीतकर अनेक एथलिटों के लिए प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि आनंदकुमार वेलकुमार ने खिताब जीतकर देश को गौरवान्वित किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि वेलकुमार की यह जीत भारतीय खेल क्षेत्र के लिए एतिहासिक क्षण है जो पीढि़यों को प्रेरित करती रहेगी।