प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत अब अपने अधिकांश रक्षा उपकरणों का उत्पादन घरेलू स्तर पर करता है। उन्होंने कहा कि पिछले दशक में रक्षा उत्पादन तीन गुना बढ़कर डेढ़ लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। प्रधानमंत्री ने आज आईएनएस विक्रांत पर दिवाली समारोह के दौरान सशस्त्र बलों के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि तीनों सेनाओं के बीच असाधारण समन्वय ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को समर्पण करने पर मजबूर कर दिया।
भारतीय सशस्त्र बलों के साथ दिवाली मनाने की अपनी वार्षिक परंपरा को जारी रखते हुए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गोवा और कारवार के तट पर आईएनएस विक्रांत पर नौसेना कर्मियों के साथ दीपोत्सव मनाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत का पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत, भारत के सशस्त्र बलों की क्षमता को दर्शाता है। प्रधानमंत्री ने सुरक्षा बलों के साहस और दृढ़ संकल्प की भी सराहना की और कहा कि इसी के कारण देश ने माओवादी आतंकवाद का सफाया करके महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में हमारे सुरक्षा बलों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है और हिमालय से लेकर सागर की लहरों तक सैनिकों का जज़्बा भारत का जयघोष करता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज अद्भुत दिन है, क्योंकि मेरे साथ एक तरफ सागर है, और दूसरी तरफ भारत माता के वीर सैनिकों की ताकत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सागर के पानी पर सूर्य की किरणों की चमक बहादुर सैनिकों द्वारा जलाए गए दिवाली के दीयों की तरह है।
प्रधानमंत्री के रूप में अपने पहले वर्ष में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर में तैनात सैनिकों के साथ दिवाली की रात बिताई थी।