नवम्बर 22, 2025 1:09 अपराह्न | G20 | G20 South Africa | G20 Summit

printer

प्रधानमंत्री मोदी जोहान्सबर्ग में शुरू हो रहे जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज से दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में शुरू हो रहे जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन का विषय है- एकजुटता, समानता और स्थिरता। दक्षिण अफ्रीका ने इस वर्ष जी-20 की अपनी अध्‍यक्षता में कई प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित किया है। इनमें आपदा प्रतिरोधक क्षमता को मज़बूत करना, कम आय वाले देशों के लिए ऋण स्थिरता सुनिश्चित करना, न्यायसंगत ऊर्जा परिवर्तन के लिए वित्त जुटाना तथा समावेशी और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण खनिजों का दोहन शामिल है। सम्‍मेलन का उद्घाटन सत्र समावेशी और सतत आर्थिक विकास पर केंद्रित होगा।

जी-20 अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का एक प्रमुख मंच है जो वैश्विक आर्थिक स्थिरता को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 2023 में भारत की अध्यक्षता में अफ्रीकी संघ को एक स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किया गया था। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के समावेशी, महत्वाकांक्षी और निर्णायक दृष्टिकोण से प्रेरित भारत की जी-20 अध्यक्षता को वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए एक आदर्श के रूप में देखा गया। जी-20 की अपनी अध्‍यक्षता में भारत ने वसुधैव कुटुम्बकम – एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के प्राचीन दर्शन को केंद्र में रखकर अपनी सर्वोत्तम पद्धतियों, मूल्यों और सांस्कृतिक विरासत को विश्‍व के समक्ष प्रस्‍तुत किया।