प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज असम के नागांव जिले के कलियाबोर में 6 हजार 950 करोड़ रुपये से अधिक लागत की काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का भूमि पूजन करेंगे। 86 किलोमीटर लंबी काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना पर्यावरण के प्रति अनुकूल राष्ट्रीय राजमार्ग योजना है। इसमें 35 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड वाइल्डलाइफ कॉरिडोर शामिल होगा जो काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से होकर गुजरेगा। इस परियोजना का उद्देश्य पार्क की समृद्ध जैव विविधता की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए क्षेत्रीय संपर्क को बेहतर बनाना है। यह परियोजना नागांव, कार्बी आंगलोंग और गोलाघाट जिलों से होकर गुजरेगी। इस कॉरिडोर से जानवरों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित होगी और मानव-वन्यजीव संघर्ष कम होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के सिंगूर में लगभग 830 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वे बालागढ़ में एक विस्तारित बंदरगाह द्वार प्रणाली का शिलान्यास भी करेंगे, जिसमें अंतर्देशीय जल परिवहन टर्मिनल और एक ओवरब्रिज शामिल है। लगभग 900 एकड़ क्षेत्र में फैला बालागढ़ मालढुलाई के लिए एक आधुनिक टर्मिनल के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसकी अनुमानित क्षमता लगभग 27 लाख टन प्रति वर्ष है। इससे कोलकाता शहर में सड़क सुरक्षा बढ़ेगी, वाहनों की भीड़भाड़ कम होगी और प्रदूषण में कमी आएगी।
प्रधानमंत्री जयरामबती-बरोगोपीनाथपुर-मयनापुर नई रेल लाइन का भी उद्घाटन करेंगे। यह लाइन तारकेश्वर-बिष्णुपुर नई रेल लाइन परियोजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।