रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बताया है कि इस वर्ष 30 जून तक प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत कुल 16 हजार नौ सौ 12 जन औषधि केंद्र स्थापित किए गए हैं। राज्यसभा में आज एक प्रश्न के उत्तर में, सुश्री पटेल ने बताया कि सरकार ने मार्च 2027 तक 25 हजार जन औषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी को किफायती दामों पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयाँ उपलब्ध कराने के लिए इस योजना की शुरूआत की। पिछले 11 वर्षों में इस योजना से ब्रांडेड दवाओं की कीमतों की तुलना में नागरिकों को लगभग 38 हजार करोड़ रुपये की अनुमानित बचत हुई है। इस योजना के अंतर्गत 2 हजार से ज्यादा दवाइयाँ और तीन सौ 15 सर्जिकल, चिकित्सा से संबधित उपकरण शामिल हैं।
Site Admin | जुलाई 29, 2025 7:57 अपराह्न
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत कुल 16 हजार नौ सौ 12 जन औषधि केंद्र स्थापित किए गए हैं- रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल