मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 7, 2024 5:46 अपराह्न | HIMACHAL PRADESH NEWS

printer

  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुर्नगठित मौसम पर आधारित फसल बीमा योजना के तहत  खरीफ फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 

कृषि उप निदेशक कुल्लू ने बताया कि कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा खरीफ  सीजन 2024  – 2025  में फसलों के बीमा के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है जिसके तहत मक्का तथा  धान   की फसल पर बीमा राशि 60000 रुपये प्रति हेक्टेयर तथा प्रीमियम राशि 96 रुपये प्रति बीघा रहेगी,  बीमा करवाने की  अंतिम तिथि 15 जुलाई , 2024 है। 
 
उन्होंने कहा कि टमाटर  फसल पर बीमा राशि 2 लाख प्रति हेक्टेयर तथा  प्रीमियम राशि 800 रुपये प्रति बीघा है,  बीमा करवाने की  अंतिम तिथि 14 जून , 2024  है। 
 
बंद गोभी तथा फूल गोभी  की फसल  पर  बीमा राशि 1.5  लाख प्रति हेक्टेयर तथा  प्रीमियम राशि 600 रुपये प्रति बीघा है, तथा   बीमा करवाने की अंतिम तिथि 15 जून ,2024  है।
 
 उन्होने कहा कि इच्छुक किसान फसलों के बीमा करने के   लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि मोबाइल नंबर- 70188-06168 एवं 86298-02474 पर संपर्क कर सकते हैं ।
उन्होंने  कुल्लू जिले के समस्त किसानों से आग्रह किया है कि  अपनी फसलों का बीमा उपरोक्त कम्पनी से अंतिम तिथि से पूर्व करवा लें । उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए खण्ड के विष्यवाद विशेषज्ञ, कृषि विकास अधिकारी एवं बीमा करवाने के लिए उपरोक्त लिखित कम्पनी से सम्पर्क कर सकते हैं। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला