प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल मन की बात कार्यक्रम में मध्य प्रदेश की खेल उपलब्धियों का उल्लेख किया। शहडोल जिले के विचारपुर गांव को ‘मिनी ब्राजील’ कहते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि अब जर्मनी के कोच डिएतमार बेयर्सडॉर्फर ने इस भारतीय गांव विचारपुर में फुटबाल खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने में रूचि दिखाई है।
मन की बात में प्रधानमंत्री के इस उल्लेख के बाद शहडोल जिले में काफी उत्साह देखा जा रहा है। विचारपुर गांव के फुटबाल कोच रायस अहमद ने आकाशवाणी को बताया कि चार फुटबाल खिलाड़ियों और एक कोच को जर्मन अकादमी में प्रशिक्षण मिलेगा।