मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 30, 2024 4:48 अपराह्न

printer

पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के 75वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर उनके जीवन और यात्रा पर आधारित तीन पुस्तकों का विमोचन

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के 75वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर उनके जीवन और यात्रा पर आधारित तीन पुस्तकों का विमोचन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री नायडू कल 75 वर्ष पूरे करेंगे और उनकी यह यात्रा असाधारण रही हैं जिसमें कई शानदार पड़ाव शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने श्री नायडू की जीवनी और उनकी जीवन यात्रा पर आधारित दो अन्य पुस्तकों का विमोचन करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। श्री मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि यह पुस्तकें लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनने के साथ-साथ राष्ट्र सेवा का सही मार्ग बताएंगी।