नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आज राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के गौरवशाली 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विशेष स्मारक सिक्के और डाक टिकट का लोकार्पण किया। वहीं, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा भी शामिल हुए।
इस अवसर पर, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रभक्ति का यह अमर स्वर ‘वंदे मातरम्’ की 150 वर्षों की प्रेरणादायी यात्रा हर शब्द में मातृभूमि का आह्वान करती है और हर स्वर में भारत का आत्मगौरव समेटे हुए है। वहीं, मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वन्दे मातरम् सिर्फ़ एक गीत नहीं है। यह माँ भारती का वह अमर आह्वान है, जिसने स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा को जगाया और हर भारतीय हृदय में देशभक्ति की अखंड ज्वाला प्रज्वलित की।