प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के निमंत्रण पर इस महीने की 26 तारीख को 22वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से भाग लेंगे। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने मलेशिया द्वारा आसियान की अध्यक्षता ग्रहण करने पर मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने आगामी शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए शुभकामनाएं भी व्यक्त कीं और आसियान-भारत व्यापक कार्यनीतिक भागीदारी बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और आसियान नेता संयुक्त रूप से आसियान-भारत संबंधों में प्रगति की समीक्षा करेंगे और व्यापक कार्यनीतिक साझेदारी को मज़बूत करने के उपायों पर चर्चा करेंगे। मंत्रालय ने कहा कि आसियान के साथ संबंधों को मज़बूत करना भारत की एक्ट ईस्ट नीति और हिंद-प्रशांत विज़न का एक प्रमुख स्तंभ है।
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 27 अक्टूबर को कुआलालंपुर में 20वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी की ओर से हिस्सा लेंगे। पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए चुनौतियों पर विचार-विमर्श करने और क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विकास पर विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर प्रदान करेगा।