प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैशाली रमेशबाबू को फिडे महिला ग्रैंड स्विस 2025 जीतने पर बधाई दी है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा है कि वैशाली रमेशबाबू का जुनून और समर्पण अनुकरणीय है। प्रधानमंत्री ने वैशाली को भविष्य के प्रयासों के लिए भी शुभकामनाएं दीं।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि वैशाली की रणनीतिक सोच और समर्पण ने उन्हें यह उपलब्धि दिलाई है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री शाह ने कहा कि उनकी यह जीत विश्व शतरंज में भारत के बढ़ते प्रभुत्व का प्रमाण है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वैशाली ने लगातार यह टूर्नामेंट जीतकर देश को गौरवान्वित किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि वैशाली की यह जीत उनकी प्रतिभा, दृढ़ निश्चय और समर्पण का प्रमाण है।