प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर स्थित कर्तव्य भवन-3 का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने नए भवन का निरीक्षण किया और इसकी विशेषताओं के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर श्री मोदी ने भवन परिसर में एक पौधा भी लगाया।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में श्री मोदी ने लिखा कि कर्तव्य भवन सरकार की प्रतिबद्धता और प्रत्येक व्यक्ति की सेवा के निरंतर प्रयासों का प्रतीक है। यह न केवल सरकारी नीतियों और योजनाओं को लोगों तक तेज़ी से पहुँचाने में मदद करेगा, बल्कि राष्ट्र के विकास को भी नई गति प्रदान करेगा। श्री मोदी ने भवन को राष्ट्र को समर्पित करते हुए इसे अत्याधुनिक बुनियादी ढाँचे का एक उदाहरण बताया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्तव्य भवन एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने भवन के निर्माण श्रमिकों की कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के लिए उनकी सराहना की और उनसे बातचीत भी की। श्री मोदी ने कहा कि कर्तव्य भवन के निर्माण में पर्यावरण संरक्षण पर पूरा ध्यान दिया गया है। इस अवसर पर केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल भी उपस्थित थे।
कर्तव्य भवन-3 सेंट्रल विस्टा के व्यापक परिवर्तन का एक हिस्सा है। यह आगामी साझा केन्द्रीय सचिवालय के कई भवनों में से पहला भवन है। इसका उद्देश्य प्रशासनिक प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और चुस्त-दुरस्त करना है। इस अवसर पर श्री मोदी आज शाम एक सभा को संबोधित करेंगे।
पूल से/1633