जुलाई 28, 2025 7:07 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने फिडे महिला विश्‍व शतरंज चैंपियनशिप का खिताब जीतने पर दिव्‍या देशमुख को बधाई दी है

दिव्या देशमुख ने फिडे महिला शतरंज विश्व कप का खिताब जीत लिया है। जॉर्जिया में आज उन्‍होंने कोनेरू हम्पी को टाईब्रेक में हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की। इसके साथ ही 19 वर्षीय दिव्या ग्रैंडमास्टर का खिताब जीतने वाली चौथी भारतीय महिला बन गईं हैं। इससे पहले, कोनेरू हम्‍पी, द्रोणावल्‍ली हरिका और आर वैशाली यह खिताब जीत चुकी हैं।

    दिव्या ने अगले वर्ष कैंडिडेट टूर्नामेंट के लिए भी क्‍वालिफाई कर लिया है। खिताब के लिए दिव्‍या चीन की विश्‍व चैंपियन जू वेनजुन के साथ खेलेंगी।

    फिडे महिला शतरंज विश्व कप में हम्पी दूसरे स्थान पर रहीं। पहली बार फिडे महिला शतरंज विश्व कप का फाइनल दो भारतीयों के बीच खेला गया।

    हम्पी और दिव्या के बीच फाइनल की दोनों बाजी ड्रॉ रही थी। दो कड़े मुकाबलों के बाद, हम्पी और दिव्या के बीच का यह फाइनल टाई-ब्रेक में पहुंच गया था।

    इस सफलता के साथ दिव्‍या ने विश्‍व चैंपियन डी गुकेश, आर प्रज्ञानानंद और अर्जुन इरिगेसी जैसे भारतीय खिलाडि़यों के क्‍लब में जगह बना ली है।

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने फिडे महिला विश्‍व शतरंज चैंपियनशिप का खिताब जीतने पर दिव्‍या देशमुख को बधाई दी है। सोशल मीडिया पोस्‍ट में प्रधानमंत्री ने दिव्‍या देशमुख की उपलब्धि पर गौरव व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने कहा कि देशमुख की यह महत्‍वपूर्ण उपलब्धि अनेक युवाओं को प्रेरित करेगी। प्रधानमंत्री ने शतरंज खिलाड़ी कोनेरू हम्‍पी के प्रयासों की भी सराहना की। उन्‍होंने कहा कि कोनेरू हम्‍पी ने पूरी चैंपियनशिप के दौरान सराहनीय खेल का प्रदर्शन किया।