जुलाई 7, 2025 8:10 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज रियो डी जेनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन पर्यावरण, सीओपी-30 और वैश्विक स्वास्थ्य पर आयोजित सत्र में भाग लिया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज रियो डी जेनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन पर्यावरण, सीओपी-30 और वैश्विक स्वास्थ्य पर आयोजित सत्र में भाग लिया। श्री मोदी ने कहा कि भारत के लिए जलवायु न्याय कोई विकल्प नहीं बल्कि नैतिक कर्तव्य है। प्रधानमंत्री ने शिखर सम्मेलन के दौरान बोलीविया के राष्ट्रपति लुइस एर्से कैटाकोरा और उरुग्वे के राष्ट्रपति यामांडू ओर्सियन के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कीं।

    सम्‍मेलन के बाद प्रधानमंत्री ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया के लिए रवाना होंगे। पिछले 57 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है। ब्राजील में भारतीय राजदूत दिनेश भाटिया ने बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान कल चार समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इनमें आतंकवाद से निपटने के लिए मिलकर काम करना, गोपनीय सूचनाओं का आदान-प्रदान करना और नवीकरणीय ऊर्जा तथा कृषि अनुसंधान में सहयोग शामिल हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला