जुलाई 3, 2025 4:21 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज घाना की उपराष्ट्रपति जेन नाना ओपोकू-अग्येमांग के साथ अकरा में क्वामे नक्रूमा मेमोरियल पार्क का दौरा किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज घाना की उपराष्ट्रपति जेन नाना ओपोकू-अग्येमांग के साथ अकरा में क्वामे नक्रूमा मेमोरियल पार्क-केएनएमपी का दौरा किया।

    यह स्मारक घाना के प्रमुख नेता ओसागयेफो डॉ. क्वामे नक्रूमा को समर्पित है। यह परिसर वह स्थान है जहाँ 1957 में घाना की, ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन से स्वतंत्रता की घोषणा की गई थी।

     इस मेमोरियल के मकबरे में डॉ. क्वामे नक्रूमा और उनकी पत्नी फातिया नक्रूमा के शव रखे हुए हैं। इमारत में एक उलटी तलवार को दर्शाया गया है, जो अकान संस्कृति में शांति की प्रतीक है। मकबरे के शीर्ष पर एक काला सितारा है जो एकता का प्रतीक

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला