जून 30, 2025 9:09 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी बुधवार को घाना, ट्रिनिडाड और टोबागो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की पांच देशों की यात्रा पर रवाना होंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी बुधवार को घाना, ट्रिनिडाड और टोबागो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की पांच देशों की यात्रा पर रवाना होंगे। विदेश मंत्रालय में सचिव दम्मू रवि ने आज नई दिल्‍ली में बताया कि प्रधानमंत्री अगले महीने की दो से तीन तारीख तक अपनी यात्रा के पहले चरण में घाना की यात्रा करेंगे। यह घाना की उनकी पहली यात्रा होगी। उन्होंने कहा कि श्री मोदी घाना के राष्ट्रपति के साथ चर्चा करेंगे। दोनों देश मजबूत आपसी साझेदारी की समीक्षा करेंगे और आर्थिक, ऊर्जा और रक्षा सहयोग के अवसरों पर चर्चा करेंगे।

    प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी तीन और चार जुलाई को ट्रिनिडाड और टोबागो की यात्रा पर रहेंगे। जहां वे राष्‍ट्रपति क्रिस्टिन कारला कंगालु और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर से चर्चा करेंगे।

    प्रधानमंत्री चार और पांच जुलाई अर्जेटिना की यात्रा पर रहेंगे जहां वे राष्‍ट्रपति मिलेई से चर्चा करेगी।

    प्रधानमंत्री 6 और 7 जुलाई को रियो दे जेनेरो में आयोजित 17वें ब्रिक्‍स शिखर सम्‍मेलन में भाग लेंगे। इस दौरान वे कई देशों के नेताओं से मुलाकात और चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री ब्राजील की राजधानी ब्रासिलिया भी जाएंगे जहां वे राष्‍ट्रपति लुला के साथ विभिन्‍न मुद्दो पर चर्चा करेंगे। 

    प्रधानमंत्री 9 जुलाई को नामिबिया जाएंगे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला