प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिला और बाल कल्याण नीतियों में योग को शामिल करने के महत्व पर एक लेख साझा किया है। महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी के सोशल मीडिया पोस्ट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा कि महिला और बाल कल्याण नीतियों में योग को शामिल करने से पूरे देश में जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य और कल्याण में वृद्धि हो रही है।
अपने लेख में श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि गर्भावस्था से पहले और बाद में योग अपनाने से महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि प्रसवपूर्व योग से गर्भावस्था के समय होने वाली परेशानी कम होती है, कष्ट सहने में मदद मिलती है और शारीरिक ऊर्जा में वृद्धि होती है।