सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉक्टर एल. मुरूगन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में बुनियादी ढांचे में तेजी से सुधार हुआ है और इनमें तमिलनाडु का पम्बन सेतु और जम्मू-कश्मीर में चिनाब रेल सेतु भी शामिल है।
उन्होंने मदुरई में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि तमिलनाडु को बुनियादे ढांचे की परियोजनाओं से लाभ हुआ है। राज्य में नये हवाई अड्डे और राजमार्ग बनाये गये हैं तथा वंदे भारत जैसी नई रेल गाडियां चलाई गई हैं।