जून 7, 2025 5:45 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज कहा कि भारत पर किसी भी हमले का तगड़ा जवाब दिया जाएगा

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज कहा कि भारत पर किसी भी हमले का तगड़ा जवाब दिया जाएगा और आतंकवादियों तथा उनके आकाओं में कोई भेद नहीं किया जाएगा। श्री मोदी ने एक दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का एक लेख साझा करते हुए, यह बात दोहरायी कि भारत की नीति स्‍पष्‍ट है कि सीमापार आतंकवाद को कतई बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा।

    रक्षा मंत्री ने अपने लेख में पाकिस्‍तान समर्थित आतंकवाद को कतई बर्दाश्‍त न करने की नीति का उल्‍लेख किया है और इसके विरूद्ध भारत की जवाबी कार्रवाई का आश्‍वासन दिया है। श्री सिंह ने कहा कि बातचीत और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते। भविष्‍य में पाकिस्‍तान के साथ कोई भी संवाद केवल आतंकवाद और पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले कश्‍मीर पर केन्द्रित होगा। श्री सिंह ने कहा कि यदि पाकिस्‍तान गंभीर है, तो उसे संयुक्‍त राष्‍ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी हाफिज सईद और मसूद अजहर को भारत को सौंप देना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि आतंकवाद केवल भारत की समस्‍या नहीं है बल्कि यह वैश्विक समस्‍या है। आतंकवादी ढांचे को ध्‍वस्‍त करने के लिए विश्‍व को एकजुट होकर प्रयास करने चाहिए। केन्द्रीय मंत्री ने वैश्विक समुदाय को आतंक के खिलाफ लड़ने के लिए पांच सुझाव दिए। इनमें आतंकवाद को परिभाषित करने, आतंकवादी संगठनों और उनका समर्थन करने वालों के धन पर रोक लगाने और उन देशों की पहचान करना शामिल है, जो अपने पडोसियों को अस्थिर करने के लिए इसका प्रयोग करते हैं।      

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला