मार्च 29, 2025 5:58 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी चार से छह अप्रैल तक श्रीलंका की यात्रा पर रहेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी चार से छह अप्रैल तक श्रीलंका की यात्रा पर रहेंगे। उनकी इस यात्रा की श्रीलंका सरकार और वहां के निवासी उत्‍सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं। एक कार्यक्रम में श्रीलंका के विदेश उपमंत्री अरूण हेमचंद ने कहा कि श्रीलंका भारतीय प्रधानमंत्री के स्‍वागत के लिए उत्‍साहित हैं। उन्‍होंने कहा कि भारत ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उल्‍लेखनीय प्रगति की है और वैश्‍विक मंच पर महत्‍वपूर्ण स्‍थान बनाया है। उन्‍होंने कहा कि भारत ने सिद्ध किया है कि क्षेत्रीय एकता से क्‍या हासिल किया जा सकता है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला