प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रयागराज के महाकुंभ की स्थिति की लगातार जानकारी ले रहे हैं। आज महाकुंभ में मौनी अमावस्या का अमृत स्नान हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने स्थिति की जानकारी लेने के लिए उनसे कई बार बात की है।
उन्होंने कहा कि रात एक से दो बजे के बीच अखाडा मार्ग पर अवरोध पार करते समय अनेक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गये। श्री योगी ने कहा उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा तथा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्थिति की जानकारी के लिए उनसे बात की है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में आठ से दस करोड श्रद्धालु मौजूद हैं। मुख्यमंत्री लोगों से अपील की वे अपने समीप के घाट पर स्नान करें और अफवाहों पर ध्यान न दें।