मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदृष्टि से ड्रोन टेक्नोलॉजी को देश में बढ़ावा मिला है। नमो ड्रोन दीदी जैसी योजना से महिलाओं को सशक्त बनाने में मदद मिली है। आज के समय में खेतों में दवा छिड़काव से लेकर अन्य अनेक ऐसे क्षेत्र हैं जहाँ ड्रोन टेक्नोलॉजी का बेहतर उपयोग हो रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव कल इंदौर में ड्रोन प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। यह प्रशिक्षण केंद्र मध्यप्रदेश फ्लाइंग क्लब और कस्तूरबा ग्राम ट्रस्ट के संयुक्त उपक्रम से प्रारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि आज का भारत टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका में है।
Site Admin | जनवरी 6, 2025 11:26 पूर्वाह्न
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदृष्टि से देश में ड्रोन टेक्नोलॉजी को मिला बढ़ावा: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
