प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में बिहार की प्रगति पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। डॉ. जायसवाल ने कहा कि सरकार के शुरूआती सौ दिनों में केन्द्रीय बजट में बिहार को अंठावन हजार नौ सौ करोड़ रूपये की राशि आवंटित की गई है। वहीं, बिहार को केन्द्रीय करों और शुल्कों के रूप में एक लाख पच्चीस हजार चार सौ चौवालीस करोड़ रूपये मिले हैं। उन्होंने कहा कि सड़क परियोजनाओं के लिए बिहार को छब्बीस हजार सात सौ दस करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैं। डॉ. जायसवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने अट्ठाईस हजार करोड़ रूपये की लागत से समेकित उत्पादन क्लस्टर के निर्माण को मंजूरी दी है। इससे दस लाख से अधिक लोगोें को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि अमृतसर-कोलकाता कॉरिडोर के तहत गया में औद्योगिक शहर के निर्माण को भी मंजूरी दी गई है। इसके अलावा भागलपुर के पीरपैंती में इक्कीस हजार चार सौ करोड़ रूपये की लागत से चौबीस सौ मेगावाट के पावर प्रोजेक्ट की स्थापना की जाएगी।
Site Admin | सितम्बर 14, 2024 9:00 अपराह्न | bihar news
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में बिहार की प्रगति पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल
